Ticker

6/recent/ticker-posts

DPRO ने किया विवाह भवन का भूमि-पूजन



कुशीनगर(ब्यूरो): जनपद के विकास खण्ड खड्डा अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायत करदह में आज जिला पंचायत राज अधिकारी राघवेन्द्र कुमार दूबे ने भूमि पूजन किया।
वैदिक मंत्रोच्चार के साथ डी पी आर ओ दूबे, खड्डा के ब्लाक प्रमुख जिलाजीत यादव,प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष प्रद्युम्न तिवारी ने विवाह भवन के नीवं की पहली ईंट रखी।
इस दौरान हुई बातचीत में श्री दूबे ने बताया कि शासन द्वारा सामूहिक विवाह का आयोजन कराया जा रहा है। जिसमें निशक्त,गरीब पात्र व्यक्तियों के पुत्री की विवाह किये जाने की व्यवस्था की गयी है।
ब्लाक प्रमुख जिलाजीत यादव ने कहा कि विवाह भवन बन जाने से गाँव में होने वाले मांगलिक कार्यक्रमों में ग्रामीणों और उनके मेहमानों के ठहरने की अच्छी सुविधा हो सकेगी।
प्रधान प्रतिनिधि और प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष प्रद्युम्न तिवारी ने कहा कि अपने ग्रामपंचायत में विवाह भवन बनवाने के लिये वह कई वर्षों से प्रयासरत थे,लेकिन अब यह आधारशिला रखी गयी है। इसके बन जाने से ग्रामीणों के लिये बहुत ही सुविधा हो जायेगी।
इस दौरान ए डी ओ पंचायत मैनेजर सिंह,मुज्जफर,शैलेन्द्र पाठक,रामप्रताप गुप्ता सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट-राहुल पाण्डेय।

Post a Comment

0 Comments