सिकन्दरपुर (बलिया) प्रखर,जुझारू व हमेशा सामाजिक हितों की रक्षा करने व बुराईयों के खिलाफ लड़ने वाली वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता व सशक्त महिला मालती देवी यादव ने बुधवार को एक भेंटवार्ता के दौरान बताया की समाजिक बुराइयों के खिलाफ लड़ने के लिये हम सभी को एकजुट होकर मजबूती के साथ लड़ना होगा तभी जाकर हम अपने देश मे,समाज मे,घर मे एक साफ और स्वच्छ माहौल को स्थापित कर पायेंगे।
आगे उन्होंने बताया की आज बालूपुर रोड की स्थिती बहुत ही खराब है,बात साफ सफाई की हो या अन्य समस्याओं की कभी भी समय रहते उसका निदान नही होता,हमनें इस बालुपुर रोड के आवासीय क्षेत्र मे शराब के ठेके को खोलने का जोरदार विरोध किया,हर सरकारी महकमों मे इसकी शिकायत दी गयी पर प्रशासन और स्थानीय नेताओं के मध्यस्थता से मार्च-2018 के शुरुआत मे इस ठेके को हटा लिये जाने की बात कही गयी पर आधा महीना बीत चुका अभी तक यह ठेका पुर्ण रूप से चल रहा है,दिन प्रतिदिन शराबियों द्वारा गाली गलौज करना,मारपीट करना,उत्पात मचाना बढ़ता ही जा रहा है जिससे इस रोड का माहौल दिन प्रतिदिन बिगड़ता ही जा रहा है,इसलिये अब हम एकजुट होकर जन-आन्दोलन करने को बाध्य है।
उन्होंने कहा की बहुत जल्द बालुपुर रोड के सभी निवासियों की एक बैठक होगी और उसी दिन "बालुपुर रोड रेसिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन" का गठन होगा,और कार्यकारिणी भी गठित की जायेगी,और हम सभी मिलकर अपने समस्याओं के खिलाफ खुद जन-आन्दोलन की शुरुआत करेंगे।
रिपोर्ट-विनोद गुप्ता
0 Comments