बलिया (ब्यूरो)-मठ नागाजी सरस्वती शिशु मंदिर भृगु आश्रम बलिया के प्रांगण में विश्वकर्मा सेवा संस्थान की एक बैठक की गई ।
जिसकी अध्यक्षता सन्सथान के अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा जी नें किया ।
इस अवसर पर संस्थान के सचिव छट्ठू लाल शर्मा नें संस्थान के उद्देश्यों के बारे में बतलाया । कि विश्वकर्मा समाज का समाजिक उत्थान ,सामाजिक विकाश,समाजिक समरसता,समाजिक न्याय,समाजिक सहयोग,तथा इनके सर्वांगीण विकाश के लिए विश्वकर्मा सेवा संस्थान हर हाल में कटिबद्ध है। बैठक में इछुक बन्धुवों नें संस्था का आजीवन सदस्यता ग्रहण किया । तथा अपनें विचारों को व्यक्त किया , बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि प्रत्येक माह के दूसरे रविवार को बैठक की जाएगी ।
इस अवसर पर संस्थान के उपाध्यक्ष डाo अनुराधा,कोषाध्यक्ष श्री रविप्रकाश शर्मा ,संस्थापक सदस्य श्री बलिराम शर्मा ,श्री नर्वदा शर्मा,डाo जय प्रकाश शर्मा ,आजीवन सदस्य श्री प्रभुनाथ शर्मा ,श्री सन्तोष कुमार शर्मा,श्री अनिल कुमार शर्मा,श्री जितेंद्र शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।
0 Comments