Ticker

6/recent/ticker-posts

कमांडर के धक्के से महिला की मौत



दुबहर/ बलिया । क्षेत्र के शिवपुर दीयर नई बस्ती ढाले पर बुधवार की सुबह 5 बजे एक कमांडर के धक्के से एक 65 वर्षीय महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई । ज्ञात हो कि शिवपुर दियर नई बस्ती निवासी पंडित सुधाकर मिश्रा की पत्नी राधिका मिश्रा 65 वर्षीय रोज की भाती टहलने के लिए घर से निकली थी । वह जैसे ही सड़क पार कर रही थी ।इसी बीच  बलिया से तेज गति से आ रही कमांडर जीप ने उन्हें जोर का धक्का मार दिया ।  जिसे वह गिर कर छटपटाने लगी और वहीं दम तोड़ दिया । धक्का मारने के बाद कमांडर बैरिया के तरफ तेज गति से भाग गया । इस घटना से क्षेत्र के लोगों में काफी आक्रोश है ।  लोगों का कहना है कि बलिया बैरिया मार्ग पर आए दिन वाहनों के टक्कर से प्रतिदिन कहीं ना कहीं लोगों की वेवजह जान जा रही है । लोगों ने प्रत्येक चट्टी  चौराहे पर पुलिस प्रशासन द्वारा बैरिकेटिंग करने की मांग की  ताकि इनकी तेज गति पर नियंत्रण रखा जा सके और लोगों की जान बचाई जा सके । घटना के बाद पंडित सुधाकर मिश्र के आवास पर शोक सांत्वना प्रकट करने वालों का तांता लगा रहा ।  जिस में मुख्य रुप से पूर्व जिला पंचायत सदस्य अरुण सिंह प्रधान पिंटू मिश्रा ,धुरूप सिंह उदय नरायण सिंह ,दुबहर एस ओ बच्चेलाल प्रसाद सहित अनेको लोग उपस्थित थे

Post a Comment

0 Comments