मुरली छपरा (बलिया)स्थानीय थाना क्षेत्र के हृदयपुर गांव के बहेलिया बस्ती में शुक्रवार को अज्ञात कारणों से लगी आग में एक गाय बुरीं तरह झुलस गई जबकि एक दर्जन से अधिक रिहायशी मड़हे, उनमें रखे खाद्यान्न, कपड़े, गहनें, बर्तन नकदी सहित लाखों का सामान जलकर राख हो गया। उक्त बस्ती के लोगों ने किसी तरह अन्यत्र भागकर अपनी जान बचाई। काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। आग बुझने के लगभग आधे घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। वहीं ग्राम प्रधाना माया देवी ने अग्निपीड़ितों के लिए चिउड़ा-गुड़ व तिरपाल उपलब्ध कराया।
बता दें, कि लगभग 11 बजे दिन में ढुनमुन पासी के घर से अचानक आग की लपटें निकलने लगी और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और एक के बाद एक करके पूरी बस्ती को अपने आगोश में ले लिया। जिसमें गोरख पासी, मोहन पासी, मोतीचंद पासी, जवाहर पासी, भोला पासी, रामरतन पासी, बबन पासी, सुमेश्वर पासी, कन्हैया पासी आदि परिवारों का सब कुछ जलकर राख हो गया। वहीं इस अगलगी की घटना में मोहन पासी की एक गाय बुरी तरह से झुलस गई।
0 Comments