बैरिया/बलिया (ब्यूरो) – स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए ग्राम पंचायत बाबू के शिवपुर में स्थित पानीटंकी का पाइपलाइन आधा-अधूरा होने के कारण आज तक आधी आबादी में स्वच्छ पानी नहीं पहुंच सका जबकि पानी टंकी विगत डेढ़ दशक से चालू है और वहां पर एक दर्जन से अधिक लोग कनेक्शन भी ले रखे हैं किंतु उन्हें जलापूर्ति नहीं हो रही है। इसके लिए ग्रामीणों ने अनेक बार तहसील दिवस व विभागीय उच्चाधिकारियों को पत्रक दिया किंतु समस्या का निदान नहीं हो सका। जिसके चलते उक्त गांवों के लोग आर्सेनिकयुक्त पानी पीने को मजबूर हैं।
बता दें, कि विगत डेढ़ दशक पूर्व ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति के लिए पानी टंकी बाबू के शिवपुर में स्थापित की गई थी। जहां से ग्राम पंचायत सोनबरसा के पूरवा चौबे की दलकी, भगवानपुर, आंशिक शिवपुर, गोपालपुर, लालगंज, ग्राम पंचायत आराजी माफी बाल गोविंद उपाध्याय शिवपुर, ग्राम पंचायत दलकी आदि गांवों में पेयजल की आपूर्ति करना था। आपूर्ति के लिए जल निगम द्वारा पाइप बिछाने के कार्य ठेकेदारों के माध्यम कराया गया।
ठेकेदारों ने जिन-जिन गांवों में पेयजल आपूर्ति करना था, उन-उन गांवों में इधर-ऊधर पाप डालकर छोड़ दिया किंतु मुख्य पाइप लाइन से आज तक नहीं जोड़ा गया। जिसके कारण चौबे की दलकी, लालगंज, नई बस्ती, भगवानपुर, गोपालपुर आदि गांवों में आज तक जलापूर्ति संभव नहीं हो सका जबकि लालगंज व नई बस्ती के दर्जनों लोगों ने कनेक्शन लेने के लिए टंकी पर तैनात कर्मचारी के यहां पैसा भी जमा किया था किंतु आज तक उक्त गांवों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति नहीं हो सकी है।
0 Comments