Ticker

6/recent/ticker-posts

आग ने उजाड़ा आधा दर्जन परिवारो का आशियाना, डेढ दर्जन रिहायशी झोपड़ीयां खाक


 रेवती (बलिया) 
स्थानीय थाना अंतर्गत  छपरा सारिव ग्राम पंचायत के नई साहनी बस्ती भोपालपुर मे रविवार को दिन मे अज्ञात कारण से लगी आग के चलते 6  परिवारो  की डेढ दर्जन रिहायशी झोपड़ीयो सहित लाखो रूपये की संपति जलकर नष्ट हो गई । 
 घाघरा के कटान से विस्थापित भोपालपुर  के साहनी व गोड़ परिवार के  लोग नई  साहनी बस्ती मे बसे है ।रविवार को बस्ती के लोग सरेह (खेत)  मे गये हुए थे । इसी बीच शिवमुनी साहनी के घर से 10 बजे दिन मे अज्ञात कारण से आग की लपटे निकलनी शुरू हुई जो  धीरे पूरी बस्ती को अपनी  आगोश मे ले लिया । गांव वालो  तथा बाद मे पहुंचे  फायर ब्रिगेड की जवानो के लाख प्रयास के बावजूद शिवमुनी साहनी , जीतेन्द्र साहनी , चनेश्वर साहनी , मुन्ना साहनी , नवमी साहनी और अंकित साहनी की डेढ दर्जन रिहायशी झोपड़ीयो व घर ग्रीहस्थी का सारा सामान , गहना  , नगदी सहित लाखो रूपये की संपति जलकर नष्ट हो गयी । सभी परिवार खुले आसमान के नीचे रहने के लिए विवश है । जीतेन्द्र साहनी के लड़के का 27  अप्रैल को होने वाले गंगा औहार  का सारा सामान  , मुन्ना साहनी का पांच थान सोने चांदी का गहना व 5000  रूपये नगदी  भी जल गया । गांव वालो की सूचना पर मौके पर पहुंचे कानूनगो अनिल कुमार श्रीवास्तव तथा लेखपाल राजू यादव ने पीड़ित परिवार से क्षति के संबंध मे जानकारी प्राप्त की । भोपालपुर के प्रधान प्रतिनिधि बबलू यादव द्वारा तात्कालिक सहायता के तौर पर पीड़ित परिवार के लोगो के लिए खाद्यान्न व प्लास्टिक की ब्यवस्था सुनिश्चित कराई गई है ।

Post a Comment

0 Comments