Ticker

6/recent/ticker-posts

चोरी की घटनाओं का खुलासा नहीं हुआ तो व्यापारी करेंगे आंदोलन




हल्दी(बलिया)-लगातार व्यापारियों के साथ हो रही चोरी, छिनैती, लूट व उचक्कागिरी के बाद भी ‘मौनी बाबा‘ बनी पुलिस के खिलाफ न सिर्फ व्यापारी, बल्कि आम लोगों का भी आक्रोश बढ़ता जा रहा है। यदि समय रहते पुलिस नहीं चेती और धड़ाधड़ हो रही घटनाओं पर रोक के साथ घटित घटनाओं का खुलासा जल्द नहीं हुआ तो व्यापारी आंदोलन करने को बाध्य हो जायेंगे। इसका संकेत सोमवार को हल्दी बाजार में हुई बैठक में व्यापारियों ने दिया। इससे सम्बंधित ज्ञापन जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को भी सौंपा गया है।

वक्ताओं ने कहा कि शहर के गुदरी बाजार निवासी तेल-घी व्यापारी रामगोविन्द उर्फ लड्डू अपने साथी गोपाल जी के साथ बैरिया से तगादा कर लौट रहे थे, तभी उन्हें भरसौता मोड़ के पास गोली मारकर नकदी, बाइक तथा मोबाइल लूट ली गयी। उसके अगले दिन हल्दी के सर्राफा व्यापारी अर्जुन प्रसाद वर्मा के जेवर दुकान से लाखों की चोरी हुई, लेकिन पुलिस एक भी घटना का राज नहीं खोल सकी। लगातार दो घटनाओं के बाद भी पुलिस नहीं चेती और तीसरे ही दिन रविवार की देर शाम हथियारबंद बदमाशों ने हल्दी थाने की पुलिस चौकी बसुधरपाह से महज 500 मीटर दूर हल्दी-सोनवानी मार्ग पर स्टेशनरी व्यवसायी हल्दी के भदवरिया टोला निवासी विशाल सिंह का 80 हजार रुपया लूट लिया।

 व्यापारियों ने कहा कि लगातार हो रही घटनाओं से व्यापारी समाज दहशत में है, लेकिन पुलिस की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ रहा। कहा कि यदि ऐसी ही स्थिति बनी रही तो व्यापारी मजबूर होकर आंदोलन का रास्ता अख्तियार करेंगे, जिसकी शुरुआत 13 फरवरी को हल्दी बाजार की सांकेतिक बंदी के साथ होगी।

बैठक में पूर्व प्रधान रणधीर सिंह उर्फ चिक्कू सिंह, अर्जुन वर्मा, बलिराम सोनी, नारायन वर्मा, अशोक सोनी, परशुराम सोनी, ब्रम्हानंद सोनी, रामइकबाल तुरहा, संतोष गुप्ता, स्वर्णकार संघ हल्दी के अध्यक्ष पवनजी वर्मा, कन्हैया जी वर्मा, मनोज, पिन्टू ओझा, प्रेम ओझा, कुणाल सिंह, दरोगा सिंह, संतोष सिंह, मनीष सिंह इत्यादि व्यापारी रहे।

Post a Comment

0 Comments