सिकंदरपुर (बलिया) आदर्श नगर पंचायत सिकंदरपुर के सभाषदों की बैठक नगर पंचायत कार्यालय पर संपन्न हुई । जिसमें वार्ड नम्बर एक के सभाषद वीरा चौधरी को सभाषद संघ का अध्यक्ष चुना गया ।
इस अवसर पर वीरा यादव ने कहा कि सभासदों के मान सम्मान का ख्याल रखते हुए कहीं से सभाषदो पर आंच नहीं आने दी जाएगी अगर जरूरत पड़ी तो सभाषदो के हक की लड़ाई भी लड़नी पड़ी तो पीछे नहीं हटेंगे ।
इस दौरान, घश्याम मोदनवाल,मुन्ना हाशमी,हाफिज इलियाश कादरी,सभाषद राहुल रावत ,रमेश यादव, इरशाद अहमद ,कन्हैया पासवान ,राजु कुरैशी ,सुनील कुमार ,नादिर अली, राजनाथ यादव ,अनीश वर्मा , पिन्टू पाठक , ,,मुमताज अहमद आदि लोग उपस्थित थे
0 Comments