बलिया।भारतीय जीवन बीमा निगम की स्थानीय शाखा द्वारा ग्राम विकास योजना " बीमा ग्राम" योजना के तहत हनुमानगंज ब्लाक अंतर्गत मिड्ढा और रामपुरमहावल का चयन किया। चयनित ग्रामसभा में शाखा ने एक - एक लाख रुपये के विकास कार्यो को कराया।
हनुमानगंज ब्लाक अंतर्गत मिड्ढा ग्राम सभा मे जीवन बीमा निगम के शाखा प्रबंधक ने गांव में विभिन सर्वाजनिक स्थलों पर आठ सोलर लाइटों का लोकार्पण किया , इस दौरान प्रधान श्रीमती श्वेता सिंह और कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष बलवंत सिंह सहित ग्रामसभा के सदस्य और ग्रामीण मौजूद रहे। रामपुर महावल ग्राम सभा मे आयोजित कार्यक्रम में जीवन बीमा निगम के शाखा प्रबंधक अमित श्रीवास्तव व सहायक शाखा प्रबंधक नीरज श्रीवास्तव और ग्रामप्रधान इन्दु देवी औऱ प्रधान प्रतिनिधि धर्मवीर सिंह ने ग्राम सभा के सार्वजनिक स्थलों पर आठ सोलर लाइट का लोकार्पण किया। इस दौरान एक सभा का आयोजन हुआ जिसमें अमित श्रीवास्तव ने निगम की विशेष योजनाओं की जानकारी ग्रामसभा को दी तथा निगम द्वारा ग्राम सभा में विकास कार्यो में भागीदारी के बारे में जानकारी दी गयी। रामप्रवेश , ग्रामप्रधान , अभिकर्ता विपिन मिश्रा सहित ग्रामसभा के सदस्यगण और ग्रामीण मौजूद रहे।
0 Comments