Ticker

6/recent/ticker-posts

विकाश योजनाओं की जानकारी फलेक्स बोर्ड के माध्यम से दी जाए : संजय कुमार


बलिया।नोडल अधिकारी संजय कुमार विकासखंड हनुमानगंज कार्यालय पर पहुंचे। वहां कार्यालय की बेहतर व्यवस्था व साफ-सफाई पर खंड विकास अधिकारी को शाबाशी देते हुए और बेहतर कार्य करने के प्रति उत्साहवर्धन किया। नोडल अधिकारी संजय कुमार ने निर्देश दिया कि विकास से जुड़ी व कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ब्लाक पर आने वाले हर आम नागरिक को हो, इसके लिए योजना से सम्बंधित पूर्ण विवरण फोटो सहित फ्लैक्स बोर्ड परिसर में लगवाया जाए।

 ब्लॉक कार्यालय पर आने वाले आगंतुकों के लिए बाहर सामुदायिक शौचालय का भी निर्माण कराया जाए। मनरेगा में मानव दिवसों का सृजन 69 प्रतिशत होने पर कहा कि बाकी 31 प्रतिशत का गैप पूरा करने के लिए ब्लॉक क्षेत्र में एक-एक एकड़ के दस पैक खोजकर बृहद वृक्षारोपण कराया जाए। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में जिन समूह का बैंक से लिंक नहीं हुआ है तत्काल कराए जाने का निर्देश दिया। खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि विकास क्षेत्र के गांव में बने अच्छे आवास, अच्छी सड़क व अच्छे शौचालय की फोटो का एक एल्बम तैयार कर उपलब्ध कराएं, ताकि नजीर के तौर पर उसे कहीं भी दिखाया जा सके।

जनता के लिए चलाई गई सरकार की लाभकारी योजनाओं का क्रियान्वयन पूरी ईमानदारी से कराए जाने की हिदायत दी। इस अवसर पर भूमि संरक्षण अधिकारी संजेश श्रीवास्तव, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी बब्बन मौर्य, खंड विकास अधिकारी हनुमानगंज राजेश यादव साथ रहे।

Post a Comment

0 Comments