सिकन्दरपुर/(बलिया)-स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कोथ में महावीरी झण्डा के अवसर पर 31 मार्च 2018 दिन शनिवार को, श्री बजरंग बली पूजा सेवा समिति कोथ द्वारा मूर्ति ,हिरा वर्मा,के दरवाजे पर रखी जाएगी । जिसका विसर्जन व महावीरी झंडा का जुलुश 2अप्रैल 2018को,अपराह्न 2 बजे से निर्धारित मार्गों द्वारा होते हुए परम्परागत तरीके से निकाला जाएगा।
तथा शाम 7 बजे समापन होगा ।
रिपोर्ट-ज्ञान प्रकाश
0 Comments