दुबहर(बलिया)-गांव को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए क्षेत्र के ग्राम पंचायत घोड़हरा के प्रधान नफीस अख्तर ने गांव के समस्त वार्ड में कूड़ादान लगवाकर लोगों से कूड़ा कचरा कूड़ेदान में ही फेंकने की अपील की। उन्होंने घोड़हरा बाजार में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जब हमारा गांव स्वच्छ रहेगा तो किसी प्रकार की बीमारी लोगों को नहीं होगी। हम सबको मिलकर अपने आसपास की सड़क नाली एवं अपने घर को प्रतिदिन साफ करना होगा तभी जाकर घोड़हरा को स्वच्छ गांव बनाया जा सकता है।
0 Comments