बलिया: चितबड़ागाँव नगर पंचायत स्थित नगर पंचायत कार्यालय पर शुक्रवार की रात आयी बारात के अंदर कुछ अराजकतत्व घूस गये थे और दूल्हे और उसके पिता समेत बारातियों को जमकर धुनाई कर दी ।गौरतलब है कि कस्बे के नगर पंचायत कार्यालय पर बंसफोर अमरजीत की बेटी की बारात आयी हुई थी कि अचानक रात तकरीबन 12 बजे बारात के सामियाने में कुछ आपत्तिजनक लोग प्रवेश कर गए और उसमें बनी जयमाल स्टेज पर चढ़कर तोड़फोड़ करने लगे जिसका विरोध जब दूल्हे के पिता ने किया तो दूल्हे , पिता को मारने पीटने लगे तत्पश्चात जब बारातियों ने बीच बचाव करने गए तो उन्हें भी जमकर पिटाई कर दी । जिसमें दूल्हे , पिता को गम्भीर चोटें आ गयी जिसे देखकर आसपास के लोगों ने पुलिस को फोन कर दी । थाना प्रभारी शैलेश सिंह अपने दलबल के साथ पहुंच गए और मौके पर महेन्द्र राजभर , मनोज कुमार राजभर , छोटू कुमार तथा शंकर गुप्ता को पकड़ कर थाने लेकर चली गयी जबकि कुछ और लोग फरार बताए जा रहे हैं । पकड़े गए लोगों को विभिन्न धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया ।
0 Comments