बलिया (ब्यूरो) – मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत अखिल भारतीय भोजपुरी विकास सेवा संस्थान एवं जन कल्याण विभाग बलिया द्वारा भरौली के विशाल मैदान पर 7 युगल जोड़ें परिणय सूत्र में बंध गए। अखिल भारतीय भोजपुरी विकास सेवा संस्थान एवं गड़हा विकास मंच के तत्वाधान में आयोजित रविवार को नामचीन हस्तियों के बीच संपन्न हुआ गड़हा विकास मंच के अध्यक्ष चंद्रमणि राय ने सात कन्याओं को कन्यादान कर अपने आपको गौरवान्वित महसूस किया साथ ही बर्बादी पक्ष के माता-पिता एवं हजारों दर्शक इस समय का आनंद लेते रहे|
आयोजक संस्थान द्वारा विवाह के सभी आवश्यक सामान रंगीन LED TV गोदरेज अलमारी गैस चूल्हा सिलेंडर पलंग गद्दा पायल और बिछिया अटैची बर्तन सेट पूरे परिवार का कपड़ा दर्जनों साड़ियां मिठाई फल एवं श्रृंगार संबंधी सभी वस्तुएं एवं जन कल्याण विभाग बलिया द्वारा दुल्हन के खाते में ₹20000 गहने के लिए ₹10000 एवं अन्य खर्च के लिए 5000 इस तरह ₹35000 जन कल्याण विभाग बलिया द्वारा नवदंपति को दिए गए इस सामूहिक विवाह में उत्तर प्रदेश बिहार के हजारों लोग सम्मिलित रहे|
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत अखिल भारतीय बिश्व भोजपुरी बिकास संस्थान एवम जन कल्याण विभाग बलिया द्रारा आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम मे देश के जाने माने भोजपुरी गायक भरत शर्मा ब्यास , बिषणु ओझा, हरेन्द्र सिंह सहित कई नामी गिरामी गायको ने अपनी आवाज से छटा बिखेरी।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत अखिल भारतीय भोजपुरी विकास संस्थान एवं जन कल्याण विभाग बलिया द्वारा आयोजित रविवार को विशाल मैदान पर आयोजित सामूहिक विवाह के मुख्य अतिथि माननीय सांसद भरत सिंह एव इंजीनियर संतोष रंजन राई प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव राजीव उपाध्याय के साथ साथ दर्जनों अतिथियों ने मंच पर दीप प्रज्वलित कर और कार्यक्रम का शुभारंभ किया और सभी ने अपने सुबह-सुबह क्या सभी ने अपने समक्ष 9 जोड़ों का जय माल का आनंद लिया और सभी अतिथियों ने नव दंपत्तियों को आशीर्वाद भी दिया |
आयोजन समिति की तरफ से सभी अतिथियों को अंगवस्त्रम रामायण वृक्ष और माल्यार्पण कर स्वागत और अभिनंदन किया साथ ही सभी अतिथियों ने आयोजन समिति को ऐसे नेक कार्य में हर संभव मदद देने का आश्वासन भी दिया इस अवसर पर सांसद भरत सिंह ने आयोजन कमेटी को 51 हजार रुपए भेंट किए और ग्राम चल के विकास में हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया|
इस अवसर पर कौशल पर वर-वधू को आशीर्वाद देने वालों भगवान को आशीर्वाद देने वालों मैं संतोष रंजन c d कृष्णकांत राय खंड विकास अधिकारी श्रीकांत उपाध्याय सहित विजेंद्र राय कामता राय मुन्ना राय जावेद कमलेश पांडे अखिलेश राय राजेश राय सुधीर ओझा हरे राम राय ने आशीर्वाद दिया अंत में सभी आगंतुकों एवं अतिथियों का कार्यक्रम के अध्यक्ष चंद्रमणि राय एवं गोपाल राय ने आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया|
0 Comments