सिकन्दरपुर ( बलिया ) 26 मार्च ।
तहसील क्षेत्र के हरदिया जमीन गांव स्थित हनुमान जी के मन्दिर प्रांगण में शारदीय नवरात्रि के अंतिम दिन मानस पाठ का आयोजन किया गया । आयोजकों की तरफ से भण्डारा का भी आयोजन किया गया ।इस अवसर पर ग्राम सभा के लोगो द्वारा हनुमान मन्दिर पर विभिन्न प्रकार के सास्कृतिक प्राग्रोम का भी आयोजन किया गया । युवाओं का नशा से दूर रखा जाय, पानी बचाओं ,ग्राम सभा को स्वच्छ और सून्दर रखा जाय , इस तरह के झांकी निकाल कर ग्राम सभा ही नही बल्कि अगल बगल के गांवो के लिये सिखने का मौका दिया गया । इस अवसर पर ग्राम प्रधान निरज कुमार पाण्डेय के तरफ से आने वाले श्रद्धालुओं के लिय स्वच्छ जल की ब्यवस्था किया गया था। वही पूर्व ग्राम प्रधान राजेश कुमार पाण्डेय के द्वारा ग्राम सभा के अन्दर होने वाले भण्डरे के बारे में बताया गया कि आप लोग ग्राम सभा के अन्दर इस तरह के भण्डरा का आयोजन करते रहे इसमें आप लोगो का सौहाद्र बना रहेगा । इस अवसर पर लक्षमण पाण्डेय, प्रमोद पाण्डेय,पंकज पाण्डेय,पप्पू पाण्डेय, राकेश पाण्डेय, संतोष पाण्डेय सहित दर्जनो ग्रामीण उपस्थित रहें।
रिपोर्ट-पप्पू
0 Comments