Ticker

6/recent/ticker-posts

ब्रेकिंग न्यूज आजकी बड़ी ख़बरें




➡ दिल्ली: आज त्रिपुरा में शपथ ग्रहण समारोह, विप्लव देव आज मुख्यमंत्री की लेंगे शपथ, दोपहर 12 बजे राइफल ग्राउंड पर कार्यक्रम, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम में होंगे शामिल, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी होंगे शामिल , बीजेपी शासित प्रदेश के सीएम भी पहुंचेंगे।

➡ फ्रांसीसी राष्ट्रपति के साथ जा सकते हैं मोदी, मिर्जापुर में सोलर प्लांट का लोकार्पण, फ्रांस की कंपनी ने 75 मेगावाट का प्लांट लगाया है, मिर्जापुर के विजयपुर क्षेत्र में सोलर पॉवर प्लांट, 12 मार्च को मोदी और मैक्रान जा सकते हैं।

➡ लखनऊ: प्रत्याशी जया बच्चन आज करेंगी नामांकन, सपा की राज्यसभा प्रत्याशी हैं जया बच्चन, 12 बजे सेंट्रल हाल पहुंचेंगी जया बच्चन, प्रोफेसर रामगोपाल यादव भी रहेंगे मौजूद।

➡ प्रतापगढ़: लालगंज ब्लॉक प्रमुख पद के लिए आज उपचुनाव, 11 बजे से ब्लॉक सभागार में होगा मतदान, 4 बजे होगी मतगणना, आज ही होगा फैसला, पहली बार भाजपा ने कांग्रेस से छीनी थी प्रमुखी, अविस्वास प्रस्ताव के बाद छोड़नी पड़ी थी कुर्सी, कांग्रेस के गढ़ में बढ़ी भाजपा की मुश्किलें, रमेश प्रताप सिंह,सुरेन्द्र सिंह में सीधी लड़ाई।

➡ चित्रकूट: शहर कोतवाली क्षेत्र के शिवरामपुर में ट्रिपल मर्डर से इलाके में हड़कंप, व्यक्ति ने पत्नी और 2 बच्चों की हत्या की, मानसिक तनाव में घटना को दिया अंजाम, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार।

➡ हरदोई: पूर्ति विभाग ने ब्रेड फैक्ट्री पर मारा छापा, मोहिनी ब्रेड फैक्ट्री से केरोसिन बरामद, 7 ड्रम संदिग्ध केरोसिन हुआ बरामद, पूर्ति विभाग ने 4 लोगों को मौके से पकड़ा, देहात कोतवाली के सैय्यापुरवा में है फैक्ट्री।

➡ लखीमपुर: जमुनाबाद कृषि फार्म के दो प्रबंधकों पर कार्रवाई, ओपी यादव और राम सजीवन सस्पेंड, मानक बीज उत्पादन न होने पर कार्रवाई, बीज रखरखाव न होने के चलते सड़ गया था बीज, बीज सड़ने से पचास लाख का हुआ था नुकसान, प्रमुख सचिव कृषि ने जांच के बाद की कार्रवाई।

➡ बरेली: इनकम टैक्स की रिकवरी टीम की कार्रवाई, रिकवरी टीम ने देनदार पर की बड़ी कार्रवाई, एनालिसिस मोटर्स की संपत्ति को कब्जे में लिया, सीबीगंज में है एनालिसिस मोटर्स की संपत्ति, आयकर विभाग ने अपने कब्जे में अटैच किया, सवा चार करोड़ रुपये की है देनदारी, विभाग ने संस्थान पर नोटिस चस्पा किया, हल्द्वानी की कंपनी है एनालिसिस मोटर्स।

➡ बलिया: अंतराष्ट्रीय महिला दिवस में बलिया पुलिस फेल, सूदखोरों ने दलित महिला को जिंदा जलाया, 80 फीसदी महिला जली,अस्पताल में भर्ती, सूदखोरों ने दलित महिला रेशमी को जलाया, गंभीर हालत में बीएचयू रेफर किया गया, सूदखोर शुड्डू सिंह,सोनू सिंह पर आरोप, भीमपुरा क्षेत्र के जजौली गांव की घटना।

➡ इलाहाबाद: फूलपुर उपचुनाव के प्रचार का अन्तिम दिन आज, शाम पांच बजे थम जायेगा चुनाव प्रचार का शोर, सभी पार्टियों के दिग्गजों ने झोंकी ताकत, डिप्टी सीएम केशव मौर्या करेंगे कई सभायें, तीन बजे मीडिया सेंटर में करेंगे प्रेस वार्ता, केन्द्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल भी करेंगे झूंसी में जनसभा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर करेंगे पीसी,जनसभा, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी करेंगे रोड शो, शान्तिपुरम फाफामऊ में करेंगे चुनावी जनसभा।

➡ देवरिया: भारत समाचार के खबर का बड़ा असर, महाविद्यालय में नकल कराने का मामला, DIOS ने केन्द्र व्यवस्थापक को हटाया, स्ट्रेटिक मजिस्ट्रेट की निगरानी मे होगी परीक्षा, संजीवन संस्कृत महाविद्यालय का मामला।

➡ रामपुर: राजस्व विभाग के अफसरों की कारगुजारी, कारगुजारी पर डीएम ने दिए जांच के आदेश, मां के मरने पर छोटी बहन के नाम संपत्ति, जमीन खतौनी में दर्ज,बड़ी बहन ने की शिकायत, लेखपाल,कानूनगो की भूमिका सवालों के घेरे में, अभी तक नहीं बनाया गया था डेथ सर्टिफिकेट, सांठगांठ कर एक बहन के नाम की पूरी जमीन, सिविल लाइन क्षेत्र के रायपुर

Post a Comment

0 Comments