Ticker

6/recent/ticker-posts

शासन की सख्ती के आगे बेवस हुए नकलची, छोड़ी परीक्षा






सिकन्दरपुर(बलिया)। सरकार ने कडे तेवर को बरकरार रखने के सस्कृत विद्यालय के पूर्व माध्यमा व उत्तर माध्यम की परीक्षा भी सीसीटीवी कैमरे के निगरानी चलने के कारण के सैकड़ो परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दिया।

 क्षेत्र के अधिकांश संस्कृति विद्यालय के परिक्षा केंद्र मनियर इंटर कॉलेज के सीसीटीवी कैमरे के देख-रेख में चल रहा है।
 इण्टर कालेज में चल रही संस्कृत बोर्ड की तीसरे दिन संस्कृत व्याकरण/गद्य व्याकरण की परीक्षा में कुल 7 स्कूल के कुल 463 परीक्षार्थी की परीक्षा देनी थी, जिसमें 253 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। इस प्रकार कुल 463 की जगह मात्र 210 परीक्षार्थी ही परीक्षा दे रहे है।
क्षेत्र के अभिभावकों में चर्चा है कि ऐसी नकलविहिन परीक्षा हर साल होनी चाहिए किसी के साथ भेद भाव नहीं होना चाहिए। सीसीटीवी कैमरे के निगरानी चलने के कारण के सैकड़ो परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दिया। क्षेत्र के अधिकांश संस्कृति विद्यालय के परिक्षा केंद्र मनियर इंटर कॉलेज के सीसीटीवी कैमरे के देख-रेख में चल रहा है।
 इण्टर कालेज में चल रही संस्कृत बोर्ड की तीसरे दिन संस्कृत व्याकरण/गद्य व्याकरण की परीक्षा में कुल 7 स्कूल के कुल 463 परीक्षार्थी की परीक्षा देनी थी, जिसमें 253 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। इस प्रकार कुल 463 की जगह मात्र 210 परीक्षार्थी ही परीक्षा दे रहे है।
क्षेत्र के अभिभावकों में चर्चा है कि ऐसी नकलविहिन परीक्षा हर साल होनी चाहिए किसी के साथ भेद भाव नहीं होना चाहिए। सीसीटीवी कैमरे को ही केन्द्र बने तो छात्र-छात्राओं को पढ़ने में रूचि स्थापित होगी। वैसे अब स्कूलां पर भी सरकार को नकेल कसने की आवश्यकता है, जिससे शिक्षक भी अपने कर्तव्य को निष्ठा पूर्वक निर्वहन करें।

Post a Comment

0 Comments