सिकन्दरपुर/बलिया-स्थानीय थाना क्षेत्र के आदमपुर व गोसाइँ पुर गाँव के बीच विगत 2 मार्च को होली के दिन हुवे मारपीट व बवाल में पुलिस हरकत में आ चुकी है ।
मीडिया में दिखाये गये खबर का बड़ा असर ऐक्टिव हुई बलिया और सिकंदरपुर थाना क्षेत्र की पुलिस की सयुंक्त कार्यवाही में आदमपुर गाव और गोसांईपुर गाँव के बीच में हुए झगड़ा और बवाल में बलिया पुलिस ने तत्परता दिखाते हुवे मामला दर्ज कर तीन लोगो को गिरफ्तार कर लिया साथ ही अन्य पांच नामजद की तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही
रिपोर्ट-हसन रिज़वी
0 Comments