Ticker

6/recent/ticker-posts

व्यापारी को गोली मारकर लूट, हालत गंभीर, कांग्रेस ने की घटना की निंदा



*बलिया।* नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सागर सिंह राहुल के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल लूट के शिकार व्यापारी के परिजनों से मिल सांत्वना प्रदान किया तथा हर सम्भव पार्टी के तरफ से सहयोग का आश्वासन दिया।

सागर सिंह राहुल ने उ0प्र0 सरकार व जिला प्रशासन के आडे़ हाथे लेते कहा कि अपराधियों को हौंसला इतना बुलंद हो चुका है कि दिन दहाड़े चलती राह में व्यापारियों को गोली मार लूट पाट जैसी घटना को भी अराम से अंजाम दे बिना भय मुक्त हो सकुशल निकल जाते है। व हमारी प्रशासन हाथ पर हाथ धरी रह जाती है, जिससे पूरा व्यापारी समाज अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है। श्री सिंह ने कहा कि अगर जल्द से जल्द व्यापारी के साथ ही लूट पाट की घटना की पर्दाफाश् व अपराधियों को नहीं पकड़ गया तो व्यापारी समाज संघ बैठक कर आंदोलन के बाध्य होंगे।

 उल्लेखनीय है कि शहरी कोतवाली क्षेत्र के गुदरी बाजार निवासी तेल घी के व्यापारी रामगोविंद राम को शुक्रवार की रात भरसौता पेट्रोल पम्प व गहलौत बस्ती के बीच बाइक सवार तीन बदमाशों ने गोली मारकर एक लाख से अधिक रूपये लूट लिये। गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया है। 

Post a Comment

0 Comments