Ticker

6/recent/ticker-posts

स्वछ भारत की ओर महिलाओं के बढ़ते कदम

रसड़ा (बलिया)। क्षेत्र जे रामलीला मैदान में पूर्वांचल ग्रामीण चेतना समिति राघोपुर के तत्वधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह में स्वच्छ भारत की ओर महिलाओं के बढ़ते कदम पर गोष्ठी में महिलाओं ने अपने अधिकार के प्रति सजग रहने का आह्वान किया. किशोरियों एवं महिलाओं ने विविध प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत कर महिलाओं को जागरूक किया. बतौर मुख्य अतिथि पूर्वांचल बैंक बलिया के आरएम 2 सूर्यकान्त त्रिपाठी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया.
विशिष्ट अतिथि के डीडीएम नाबार्ड अखिलेश कुमार झा, तहसीलदार शिवधर चौरसिया, संस्था के निदेशक फादर ज्ञान प्रकाश प्रभा एरिख रही.
मुख्य वक्ता श्रीमती रीमा ने कहा कि महिलाओं के बिना परिवार एवं समाज कल्पना नहीं की जा सकती है. सशक्त महिला के बल पर ही सशक्त समाज की कल्पना की जा सकती है. संस्था के निदेशक फादर ज्ञान प्रकाश ने कहा कि 1985 से ही यह संस्था गरीबों शोषितों दलितों के उत्थान के लिए कार्य करती आई है. संस्था ने कृषि एवं रोजगार के साथ साथ महिलाओं को रोजगार प्रशिक्षण देकर मुख्य धारा में जोड़ा है.



मुख्य अतिथि सूर्यकांत त्रिपाठी ने कहा कि महिलाओं के बिना समाज की परिकल्पना बेमानी है. संस्था के प्रायासो की सराहना करते हुए कहा कि महिलाओं को जागरूक कर उनके अधिकारों को बोध दिलाया है. विभिन्न मंडलों के महिलाओं ने विविध प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत कर महिलाओं का आत्मविश्वास एवं क्षमताओं पर प्रकाश डाला. इसके पूर्व राघोपुर, सोहांव, चिलकहर, बैजलपुर, हरदिया, भीमपुरा, परसिया, बलिया, वीरभाटी, जमुआव, रतसड़ मंडल की महिलाआं के अपने अधिकारों के लिये नारेबाजी करते हुए कार्यक्रम स्थल तक पहुंची.
इस मौके पर उपेन्द्र कुमार पाठक, सिस्टर साधना, सुधा, सरिता, रीता देवी, चंपा देवी, राजनंदनी, संध्या, केके गौतम, आदि लोग उपस्थित रहे. संचालन श्रीमती रीना एवं श्रीमती शकुन्तला ने किया.

Post a Comment

0 Comments