बलिया - पारंपरिक सद्भावना और पारस्परिक सौहार्द में बलिया फिर से दो कदम आगे बढ़ गया है। युवा तुर्क, समाजवादी चिंतक, बलिया के सपूत तथा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर की ड्रीम प्रोजेक्ट, देवस्थली विद्यापीठ, देवस्थली, चिलकहर, बलिया में हाल ही में प्राचीन मंदिर के पास ही प्रांगण में मुस्लिम छात्रावासियों, अन्य डे स्कार्लस तथा स्टाफ की मांग पर जुमा के नमाज की व्यवस्था विद्यालय द्वारा कर दी गयी है। जिसकों सभी द्वारा सराहा जा रहा है। अभिभावकों तथा प्रबुद्ध वर्ग ने प्रबंधक कृपाशंकर सिंह तथा प्रिंसिपल पीसी श्रीवास्तव को उनके पुनीत कार्य के लिए बधाई दिया है। जुमा के नमाज की इमामत पड़ोस के कारोबारी रसड़ा के मदरसा उबैदी के प्रबंधक अब्दुल फजल ,मुफ्ती असद निःशुल्क नियमित रूप से कर रहे है।
भारतीय सद्भावना मिशन के प्रांतीय सचिव जयप्रकश पाण्डेय, संरक्षक डा0 हैदर अली खां, फादर अंटोनी मुथूट तथा सरदार इन्द्रजीत सिंह ने विद्यालय परिवार को उनके सराहनीय कार्य के लिए बधायी दिया है और आशा व्यक्त किया है राष्ट्रीय एकता के लिए यह सकारात्मक संदेश दूर-दूर तक जाएगा।
0 Comments