Ticker

6/recent/ticker-posts

कैश के अभाव मे दो सप्ताह से शो पीस बना एटीएम -



रेवती (बलिया) :
 केन्द्र सरकार द्वारा बैंक उपभोक्ताओ को  सुविधा उपलब्ध कराने के लिए  शहर व नगरो मे  ए टी एम लगाये गये है ताकि भीड़ व जरूरत के अनुसार लोग  रूपये निकाल कर  अपना लेन देन का कार्य कर सके । किन्तु  बैक व प्रशासनिक स्तर पर  निष्क्रियता के चलते लोगो इसका प्रत्यक्ष लाभ नही मिल पा रहा है । 
रेवती मे सैट्ल व स्टैंट बैक के  दो दो ए टी एम लगे है । कैश के अभाव मे दो सप्ताह से दोनो ए टी एम शो पीस बन कर रह गया है । हालत यह हो गई है कि दूर दराज से पैसा निकालने वाले लोग ए टी एम का चक्कर लगाने के बाद  पे टी एम से पैसा निकाल कर शोषण का शिकार हो रहे है । 
क्षेत्र के चौबेछपरा के नौवाबारा गांव निवासी  जीतेन्द्र शाह ने बताया कि 7  कि मी दूर से बाईक से दो दिन से ए टी एम का चक्कर काट रहा था । मजबूरी मे स्टेट बैंक की शाखा से संबंद्ध पे टी एम से पैसा निकालने पर  100  रूपये मे तीन रूपये तथा प्रति हजार पर  30  रूपये अतिरिक्त देना पड़ रहा है । अजय केशरी नाम के एक अन्य उपभोक्ता का कहना है कि बैंक वालो की मिलीभगत से ए टी एम  शो पीस बना है जबकि पे टी एम मे हर समय पैसा उपलब्ध रहता है ।

Post a Comment

0 Comments