मनियर(बलिया) स्थानीय नगर पंचायत के चांदुपाकड़ मे शिव मंदिर के प्रांगण में रविवार की देर शाम को अखिल भारतीय विश्वकर्मा विकास परिषद के तत्वावधान में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया । इस दौरान संगठन को मजबूत बनाने के लिए सुभाष चंद्र शर्मा को बाँसडीह विधानसभा अध्यक्ष, त्रिलोकी शर्मा को नगर उपाध्यक्ष, व राजकुमार शर्मा को ब्लाक अध्यक्ष मनियर के पद पर पदाधिकारी का मनोनयन भी किया गया ।
गौरतलब हो कि चांदुपाकड़ स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में अखिल भारतीय विश्वकर्मा विकास परिषद के तत्वावधान में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के दर्जनों स्वजातीय लोग मौजूद रहे । बैठक को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि संगठन के मण्डल अध्यक्ष लल्लन शर्मा ने कहा कि हमारा समाज तभी आगे बढ़ सकता है जब हम अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दे क्योंकि शिक्षा ही विकास का मूलमंत्र है ।
उन्होंने समाज के राजनीतिक, समाजिक एवं आर्थिक विकास के लिए संगठन के एकता पर जोर दिया ।जबतक हमारा समाज अपने संगठन शक्ति का एहसास सत्ता-शासन को नहीं कराएगा तबतक उनका भला नहीं हो सकता ।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रूपेश शर्मा, प्रताप नरायन शर्मा, रामजी शर्मा, उमाशंकर शर्मा, विरेन्द्र शर्मा, रितेश शर्मा, अनिल शर्मा, संजीत शर्मा, इंद्रजीत शर्मा, नंदन शर्मा, छट्ठू शर्मा, देवेन्द्र शर्मा आदि दर्जनों स्वजातीय लोग मौजूद रहे ।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता दीनानाथ शर्मा और संचालन कमलाशंकर शर्मा ने किया ।
0 Comments