Ticker

6/recent/ticker-posts

सभासद घन्श्याम मोदनवाल ने फीता काटकर किया क्रिकेट मैच का उद्घाटन



सिकन्दरपुर/(बलिया)- क्षेत्र के ग्राम सभा जमुई (भागड़ा) में श्री योगी वीर बाबा क्रिकेट क्लब के (शार्ट बाउण्ड्री नाईट मैच)उद्घाटन गुरुवार की शाम को हुवा जिसके मुख्य अतिथी सिकन्दरपुर के वार्ड नम्बर 12 के लोकप्रिय निर्दल सभासद घनश्याम मोदनवाल थे ।

ज्ञात हो की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री योगी बाबा जमुई (भाखड़ा)नाइट क्रिकेट मैच का उद्घाटन गुरुवार की देर शाम को सिकन्दरपुर के वार्ड नंबर 12 के लोकप्रिय निर्दल प्रत्याशी श्री घनश्याम मोदनवाल ने किया तथा 1001 रुपए का अनुदान राशि भी आयोजकों को भेंट की ।

टूर्नामेंट का पहला उद्घाटन मैच जमुई व डूहा बिहारा के बीच हुआ।
टॉस जीतकर जमुई ने पहले बैटिंग किया व मैच भी जीता इस पूरे टूर्नामेंट का आयोजन अरविंद यादव तथा बृजेश यादव ने किया है
मैच के दौरान पूरा मैदान दर्शकों से खचा खच भरा रहा । दर्शकों ने जमकर मैच का आनन्द लिया ।
कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि के रूप में ,*शेरा इरफान खान तथा प्रिन्स कुमार मोदनवाल* को बुलाया गया था ।










Post a Comment

0 Comments