Ticker

6/recent/ticker-posts

जाम से क्षुब्ध छात्रों ने सौंपा एसडीएम को पत्र बैरिया (बलिया): क्षेत्र की सबसे व्यस्त



सुरेमनपुर-बैरिया शहीद स्मारक मार्ग पर बीबी टोला सब्जी मण्डी (रानीगंज पुल के पास) रोजाना सुबह हो रहे जाम को लेकर श्री सुदिष्ट बाबा पीजी कालेज सुदिष्टपुरी के छात्रसंघ अध्यक्ष रवि कुमार मौर्य ने बुधवार को अन्य छात्र नेताओं के साथ मिलकर एसडीएम बैरिया राधेश्याम पाठक को ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा गया है कि इस मार्ग पर दिन में सात बजे से 11 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश रांनीगज बजार में रोक दिया जाय। इससे सुदिष्टपुरी महाविद्यालय में पढ़ने व परीक्षा देने जाने वाले छात्र-छात्राओं को सुबह के समय जाम के कारण विलंब हो जाता है और परिक्षा में समय से नहीं पहुंच पाते हैं। वहीं सुरेमनपुर स्टेशन से आने वाले योत्रियों को भी जाम से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस स्थिति में दिन के सात बजे से 11 बजे तक भारी वाहनों पर जनहित में नो इंट्री आवश्यक है। एसडीएम ने छात्र नेताओं को जाम की समस्या से निजात के लिए भरोसा दिलाया है।
ज्ञापन देने वाले में अमित शर्मा, अंकित कुमार, सोनू साह, रजनीश कुमार वर्मा, रोहित शर्मा, शैलेश मौर्या, प्रदीप मौर्य, मोहन, लक्ष्मण केशरी, सोनू वर्मा, मंतोष गुप्ता, शेषनाथ साहू, आकाश, अखिलेश आदि का नाम शामिल है।

Post a Comment

0 Comments