सिकन्दरपुर ( बलिया ) 19 मार्च । थाना क्षेत्र के घुरी बाबा के टोला गांव में पारिवारिक कलह के चलते 35 वर्षीय महिला ने सोमवार को अपने शरीर मे आग लगा लिया । जिस से वह बुरी तरह से झुलस गई । उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है । घुरी बाबा के टोला निवासी देवराज चौहान और उसकी पत्नी अंजू देवी में किसी बात को लेकर आपस में विवाद हो गया । जिससे नाराज़ हो कर अंजू ने अपने शरीर पर मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगा लिया । आग जब शरीर मे चारों तरफ फैलने लगा तो वह चिल्लाने लगी । उसके शोर पर परिवार वाले तत्काल मौके पर पहुंच आग को किसी प्रकार काबू में कर इलाज हेतु उसे सी एच सी पहुंचाए । जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उसे सदर अस्पताल के लिये रेफर कर दिया ।
0 Comments