Ticker

6/recent/ticker-posts



चिलकहर-: उपचुनाव के परिणाम ने सपा यू में नई जान फूंक दी है। चुनाव परिणाम से गदगद सपा के कार्यकर्ता एक दूसरे को बधाई देने में तल्लीन है। फुलपुर व गोरखपुर के उपचुनाव मे हुई सपा प्रत्याशियो की जीत पर पूर्व मंत्री सनातन पान्डेय के आवास पर सपाजनो का जमावड़ा लग गया जैसे ही जीत की सुचना मिली हाथो मे मिठाई लिये कार्यकर्ता जा पहुचे इंदरपुर स्थित आवास पर व पटाखों की गुंज से पुरा माहौल खुशनुमा होकर रह गया नारो व जयकारो से लोग बाग गुंजायमान होते रहे|
इस अवसर पर सनातन पान्डेय ने कहा कि यह जीत आगामी 2019 चुनाव मे मिल का पत्थर साबित होगा व भाजपा की सरकार अब रसातल को जा रही है ऐसी झुठी सरकार कभी देखी ही नही गयी इस मौके पर रणविजय सिंह, देवनाथ यादव, यमुना यादव, रामुमिश्रा, रामछपित यादव, वीरेन्द्र सिंह, विनय पान्डेय, ओमप्रकाश पान्डेय समेत सैकड़ो कार्यकर्ता रहे

Post a Comment

0 Comments