Ticker

6/recent/ticker-posts

सिद्ध सन्त यमुना दास ब्रह्मचारी के अचानक ब्रम्ह लीन हो जाने से साधु संतों में गहरी शोक




सिकन्दरपुर (बलिया ) 30 मार्च । रेंगा मठ गाजीपुर के महंथ सिद्ध सन्त यमुना दास ब्रह्मचारी के अचानक ब्रह्मलीन हो जाने की सूचना से क्षेत्र के साधु संतों में शोक की लहर दौड़ गई है । सन्त यमुना दस ब्रम्हचारी श्री बनखंडी नाथ मठ सेवा समिति दुहाँ के अध्यक्ष स्वामी ईश्वर दास ब्रम्हचारी के करीबियों में थे ।  वह अक्सर मठ पर आ कर स्वामी जी से भेंट करते थे । सूचना के बाद स्थानीय अद्वैत शिवशक्ति सत्संगाश्रम सहित  परमधाम डूहाँ व श्री वलखण्डी नाथ मठ के साधु - संतों  की एक शोक बैठक मठ के प्रांगण में हुई ।इसमें सन्त यमुना दास के ब्रम्हलीन होने पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।हरि ब्रम्हचारी , गोरख दास , छट्ठू गोस्वामी आदि मौजूद थे ।

रिपोर्ट-आसिफ अन्सारी





Post a Comment

0 Comments