दुबहर /बलिया। क्षेत्र के घोड़हरा गांव में मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने मु०सोनु पुत्र मुमताज के दरवाजे पर रखी हीरो होंडा सी डी डॉन u p- 60-8978चुरा ले गए । रात में दो बजे जब पिशाब करने के लिए घर के किसी सदस्य की आँख खुली तो बाइक गायब थी । उन लोगों ने उसी समय100 नम्बर को बुलाया और अपनी शिकायत दर्ज कराई । बुधवार की सुबह वह बाइक जनाड़ी गांव के पास लावारिस जली हुई मिली । ऐसा अंदेसा लगाया जा रहा है कि चोरों ने बाइक का इंजन निकालकर उसे आग के हवाले कर दिया है ।पीड़ित व्यक्ति ने थाने में तहरीर दी है ।
0 Comments