सिकन्दरपुर (बलिया) पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पूरे जिले में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मंगलवार की रात सिकन्दरपुर थानाध्यक्ष अनिल चंद तिवारी के नेतृत्व में छापेमारी कर तीन वारंटी अभियुक्त उमेश चंद राय पुत्र राजमंगल निवासी चाड़ी,स्वामीनाथ पुत्र गोबरी निवासी वड्ढा सिकन्दरपुर,राजेश पुत्र दीना सिकन्दरपुर को गिरफ्तार किया गया है।
एक अन्य मामले में वांछित इंदल वर्मा पुत्र कन्हैया निवासी मुस्तफाबाद सिकन्दरपुर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया,इंदल वर्मा पर आईपीसी की धारा 308,354 ख,452,323,504,506 के तहत मुकदमा पंजीकृत था अब तक वह पुलिस के पकड़ से दुर था।
गिरफ्तारी के समय सिकन्दरपुर थानाध्यक्ष अनिल चंद तिवारी के साथ, कांस्टेबल समरजीत यादव,अमित कुमार,भानु प्रताप मौजूद रहे ।
0 Comments