Ticker

6/recent/ticker-posts

पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए हर ब्लाक में लग रहे पशु मेला किसानों की आय दोगुनी करने की योजना






*बलिया।* उ0प्र0 सरकार की महत्वकांक्षी योजना किसानों की आय दोगुनी करने की योजनांतर्गत पशु पालन विभाग द्वारा विकास खण्ड सीयर बेल्थरारोड के ग्राम अखोप में एक दिवसीय पं.दीनदयाल पशु आरोग्य शिविर/मेला का मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य संजय भारती व विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान जनार्दन यादव के कर कमलों से फीता काटकर किया गया।

शिविर में 354 पशुओं का इलाज विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा किया गया। उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा.संजय श्रीवास्तव ने गोष्ठी में उपस्थित सैकड़ों पशु पालकों को शिविर आयोजन के उद्देश्य के बारे में विस्तार से बताया। उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा.जीवनलाल पशु बांझपन समस्या के निवारण के सम्बंध में प्रकाश डाला। डा.एएच अंसारी ने विभिन्न सक्रामक बीमारी के बारे में, डा.अरूण तिवारी ने पशु धन, डा.आलोक गौरव ने पशु पोषण तथा नोडल अधिकारी पशु आरोग्य शिविर/मेला के डा.आईए सिद्दीकी ने पशु टीकाकरण के बारे में विस्तार से चर्चा की। डा.आईए सिद्दीकी ने पशु पालकों को टीकाकरण अवश्य करवाने हेतु प्रेरित किया।

मेले के आयोजक डा.सुधीर कुमार श्रीवास्तव उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी बेल्थरारोड ने पशुओं को संतुलित अहार देने पर जोर देते हुए अच्छे उत्पादन हेतु मॉस उत्पादन हो या दूध उत्पादन हो या अण्डा उत्पादन के लिए संतुलित देने हेतु अपील की। शिविर में विशेषज्ञ टीम में डा. संतोष सिंह, डा. जेपी कुशवाहा, डा. दीनदयाल, डा.वेदप्रकाश आदि उपस्थित रहे। शिविर के आयोजन में अखिलेश यादव, महबूब अख्तर, अशोक सिंह, संजय सिंह, देवेन्द्र यादव, श्रीराम, लालघर का विशेष योगदान रहा।

शिविर के अंत में आयोजक डा.सुधीर कुमार श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों विशेषज्ञ टीम और पशु पालकों को धन्यवाद ज्ञापन दिया। 

Post a Comment

0 Comments