Ticker

6/recent/ticker-posts

दूसरे दिन भी बदस्तूर रहा छात्रों का अनशन


     बैरिया (बलिया): शिक्षा में समानता के लिए पहली कक्षा से आठवीं कक्षा तक के छात्रों से प्रत्येक वर्ष प्रवेश शुल्क वसूली बंद करने, प्रत्येक दिन अलग-अलग ड्रेस बंद करने सहित अपनी आठ सूत्रीय मांगों को लेकर छात्र नेताओं का दूसरे दिन बुधवार को भी बैरिया तहसील परिसर में क्रमिक अनशन जारी रहा। 
इस संबंध में छात्र नेताओं के बताया कि गत दिवस संपूर्ण समाधान दिवस पर हम लोगों ने आठ सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया था किंतु उस पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिससे हम लोग क्षुब्ध होकर यह अनशन कर रहे हैं। छात्र नेताओं ने बताया कि अगर हमारी मांगे तत्काल पूरी नहीं की गई तो यह क्रमिक अनशन 16 मार्च से बेमियादी अनशन में बदल जाएगी।
बुधवार को क्रमिक अनशन पर विकाश गुप्ता, कमलेश गुप्ता, अजीत यादव पिकू, मुकेश तिवारी, अतुल चौबे बैठे थे जबकि उनके समर्थन में नितेश सिंह, राहुल गुप्ता, मोनू यादव, राजकुमार गुप्ता, अरविंद यादव, धनंजय पासवान, राजू सिंह, अतुल उपाध्याय, धनंजय सिंह आदि भी मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments