Ticker

6/recent/ticker-posts

अग्नि पीड़ितों की मदद को विधायक ने बढ़ाया हाथ




रामगढ़ l हल्दी थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगापुर नई हरिजन बस्ती मे पिछले दिनो लगी भीषण आग से बीस परिवार का सब कुछ जल कर खाक हो गया था l उसके बाद से मदत को समाज सेवी तथा क्षेत्र सम्मानित लोगो ने मदत का हाथ बढ़ाया है l ईसी क्रम मे बैरिया के बिधायक श्री सुरेन्द्र नाथ सिंह ने आग से सब कुछ जल चुके बीस परिवारो मे खाद्ध समाग्री व कंबल सहित अन्य समाग्री वितरित किये l तथा कहे की हम आप लोगो के सेवक है l हमसे जो भी होने लायक होगा हम आप सभी के मदत को तैयार है l ईसके बाद  जिला पं सदश्य प्रतिनिधि अयोध्या प्रसाद हिन्द ने बैरिया बिधायक सुरेन्द्र नाथ सिंह से  हैण्ड पम्प ,बिजली ,रैन बसेरा , तथा सभी पिडितो को अवाशिय पट्टा व सड़क निर्माण सहित तमाम असुविधा झेल रहे कटान पिडि़तो के लिए मांग किया की तत्काल सुविधा मुहैया कराने की मांग किया l ईस  पर बैरिया बिधायक सुरेन्द्र नाथ सिंह ने अस्वाशन दिया की हम बहुत जल्द ईस बस्ती के कायाकल्प का योजना बना कर जल्द ही ईस समस्या का समाधान करायेंगे l ईस मौके पर शैलेन्द्र ओझा ,राकेश शुक्ला ,रबि लाल हिन्द , दिनेश कुवँर , अवध चौबे ,तेज नरायण मिश्रा ,जितेन्द्र मिश्रा ,सुरेश राम ,अक्षयबर चौबे, समाज सेवी  रिंकु गुप्ता सहित दर्जनो लोगो मौजुद रहे l

Post a Comment

0 Comments