Ticker

6/recent/ticker-posts

चमकेंगी बलिया लोक सभा की सड़कें (भरत सिंह)


बलिया – सांसद भरत सिंह ने रविवार को भरौली में कहा कि बलिया लोकसभा क्षेत्र की सभी सड़कें शीघ्र ही चमचमाने लगेंगी। वे रिटार्यड आरटीओ वीएन राय के आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। सांसद भरत सिंह ने कहा कि केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री व प्रदेश सरकार के लोकनिर्माण मंत्री केशव मौर्या ने क्षेत्र में चार बड़ी सड़कों के लिए स्वीकृति दे दी है। कहा कि कोटवा नारायणपुर से लठुडीह तक 26 किमी सड़क 40 करोड़ से बनेगी।
15 अप्रैल को इस मार्ग का शिलान्यास होगा। इसके साथ ही मरदह से कासिमाबाद तक 11 किमी मार्ग का निर्माण 24 करोड़ से, पचरुखिया-पियरौता-रेवती मार्ग 14 करोड़ से निर्मित होगा। सांसद श्री सिंह ने कहा कि इस बरसात से पूर्व टुटुवारी मार्ग बनकर पूरी तरह से तैयार हो जाएगा। वहीं भरौली गोलंबर से एप्रोच भी जल्द ही बनेगा। उन्होंने कहा कि करईल के किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए मैं शीघ्र ही बात करूंगा। भरौली से करईल होते हुए रसड़ा तक स्टेट हाइवे घोषित कराने के लिए शीघ्र ही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से वार्ता करूंगा। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि गामा सिंह, प्रेमप्रकाश सिंह पिंटू, मनोज कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments