सिकन्दरपुर ( बलिया ) 29 मार्च । क्षेत्र के बिजलीपुर गांव में बुधवार की रात में बिजली के शार्ट सर्किट से किराना की दूकान में आग लग गई । जिससे उसमें पड़े नकदी सहित एक लाख रुपया से अधिक के सामान जलकर नष्ट हो गए । उपजिलाधिकारी राजेश कुमार यादव के निर्देश पर हलका लेखपाल मनोज यादव ने मौके पर पहुंच क्षति का आकलन कर पीड़ित को सांत्वना दिया । गांव के फैजुल्लाह अहमद के मकान के सामने ही उनका किराना की दुकान है । रात में दुकान बंद करके वह अपने मकान में परिवार के सदस्यों के साथ सो रहे थे । रात करीब 12 बजे दूकान से धुआं निकलता देखकर एक पड़ोसी ने शोर मचाना शुरू कर दिया । उसकी शोर पर फैजुल्लाह सहित पास - पड़ोस के लोगों की नींद खुल गई और वह मौके की तरफ दौड़ पड़े । मौके पर पहुंचते ही लोग पानी फेंक कर आग को काबू में करने का प्रयास करने लगे । क़रीब आधा घन्टा के अथक प्रयास के बाद आग पर तो किसी प्रकार काबू पा लिया गया । तब तक दुकान में पड़ा क़रीब 60 हजार रुपया नक़द के साथ ही एक लाख रुपया से ज्यादा मालियत के समान जल कर नष्ट हो गए ।
रिपोर्ट-ज्ञानप्रकाश
0 Comments