Ticker

6/recent/ticker-posts

पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा द्वाबा, मोदी सरकार ने दी मंजूरी: सांसद


बैरिया/बलिया : टोला रिसाल राय स्थित नरहरि बाबा के मठिया नरहरि धाम को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए भारत सरकार का पर्यटन विभाग धन खर्च करेगा। इसकी मंजूरी पर्यटन मंत्रालय द्वारा प्रदान कर दी गई है।
उक्त उद्गार सांसद भरत सिंह के हैं, जो शनिवार को नवका टोला स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नरहरि धाम में 10 लाख रुपये की लागत से एक सामुदायिक भवन, तीन लाख 70 हजार की लागत से आरओ प्लांट व सोलर लाइट जल्द ही लगाए जाएंगे। इसके अलावा नरहरि धाम को जोड़ने वाला बहुरी तरह क्षतिग्रस्त टोला सिवन टोला-बीएसटी बंदा मार्ग को बरसात से पहले बनवा दिया जाएगा। सांसद ने हरखू ब्रह्म बाबा के स्थान दयाछपरा में भी आरओ प्लांट, सामुदायिक भवन व सोलर लाइट लगाने की घोषणा की। भरत सिंह ने पत्रकारों को बताया कि 97 करोड़ रुपये की भारत सरकार द्वारा बलिया संसदीय क्षेत्र में सड़के बनवाई जा रही है। जिसमें पचरूखिया- पियरौंटा-रेवती मार्ग पर 20 करोड़, कोटवा-नारायणपुर से लट्ठूडीह 15 करोड़, मरदह-कासिमाबाद मार्ग पर 24 करोड़, सोनबरसा-दलन छपरा मार्ग पर आठ करोड़ सहित अन्य कई सड़कों के स्वीकृत होने की बात बताई। जिसमें सोनबरसा पदुमन बाबा के स्थान से टोला सेवक राय धतुरी टोला होते ही दलन छपरा जाने वाली सड़क शामिल हैं। सांसद ने बताया कि लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस व गोंदिया एक्सप्रेस एक अप्रैल से सुरेमनपुर में रुकेंगी। स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज व प्लेटफार्म के ऊंचीकरण के साथ स्टेशन का सुंदरीकरण का काम प्रगति पर है।
इससे पूर्व सांसद द्वारा राम बालक बाबा के मठिया सुरेमनपुर में दर्शन पूजन के बाद आरओ प्लांट का उद्घाटन किया गया। वहीं श्रीपालपुर स्थित खपड़िया बाबा के मंदिर में लगे आरओ प्लांट का उद्घाटन सांसद द्वारा दर्शन पूजन के बाद किया गया। सांसद ने जोर देकर कहा कि बलिया का सर्वांगीण विकास होगा, इससे कोई रोक नहीं सकता है। पिछले सपा के कार्यकाल में प्रस्ताव देने के बाद भी भारत सरकार का काम उत्तर प्रदेश सरकार नहीं होने दे रही थी किंतु अब प्रदेश में भी हमारी सरकार है तो विकास गति पकड़ेगी ही।
पत्रकार वार्ता के समय विधायक सुरेंद्र सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि मंटन वर्मा, भाजपा राष्ट्रीय कार्य परिषद के सदस्य विजय बहादुर सिंह, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कमला कांत सिंह, रमाकांत पांडेय, मंडल अध्यक्ष विजय बहादुर सिंह, मंटू बिंद, वीरेंद्र शर्मा, अनिल पांडेय, शक्ति सिंह सहित दर्जनों भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।



Post a Comment

0 Comments