चिलकहर(बलिया) नगवां स्थित शहीद मंगल पान्डेय के गांव जाने वाले शहीद सेनानी सम्मान यात्रा का तीसरा दिन ब्लाक चिलकहर मे रहा जो बाबा मथुरा दास महाविद्यालय के प्रांगण से हुंकार भर मंगलवार को निकल पड़ा बलिया के लिये जहां पर फायर ब्रांड भाजपा नेता रामइकबाल सिंह ने अपने ओजस्वी भाषण से लोगो की रगो मे जोशो खरोश भर कर उत्साह से लबरेज कर दिया। लोगो ने जहां पुर्व विधायक का फुल मालाओ से स्वागत किया तो नगरा से चला काफिला कारवां बन कर चिलकहर से निकला जिसमे हौसला अफजाई करते नजर आ रहे थे बड़े बुजुर्ग तो श्री सिंह ने कहा कि देश के लिये शहीद होना सम्मान की बात है पर शहीदो का सम्मान न होना खराब बात है आमजन संस्कृति को भुलते जा रहे है सरकारी तंत्र से लेकर आम नागरिक को शहीद तबतक ही याद रहता है जब तक उसकी अंतिम संस्कार न हुआ हो पर हम सबको दिखलाना व बताना चाहते है कि कागजी कोरम नही शहीदो के लिये चलना होगा तब युवा देश की रक्षा करने शरहदो पर जायेंगे व दुश्मनो के छक्के छुड़ाने का कार्य करेगे वहीं उन्होने याद दिलाया कि सपा सरकार की पुलिस द्वारा मारे गये हरीन्द्र पासवान व प्रधान राजभर के सहादत के लिये ताउम्र मै चलता रहूगा व लोगो जगाता रहूगा ।इस अवसर पर रवीन्द्र सिंह, गंगाविसून सिंह,नमन प्रताप सिंह,भुपेन्द्र सिंह,राजाराम चौहान,पप्पु सिंह,विनोद तिवारी,घन श्याम सिंह,नागेन्द्र सिंह,गुड्डु राजभर,अधिवक्ता त्रिलोकी नाथ सिंह समेत हजारो लोग उपस्थित रहे।
0 Comments