रसड़ा(बलिया)।कोतवाली थानाक्षेत्र अंतर्गत टीकादेवरी-कोटवारी मार्ग स्थित पावर हाउस के समीप सोमवार की अपरान्ह ग्रामीणों ने एक साइकिल चोर को दौड़ाकर पकड़ लिया। ग्रामीणों ने साइकिल चोर की दैहिक समीक्षा के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने चार साइकिलां के साथ एक और युवक को हिरासत में लेकर मामले की छानबीन में जुट गई।
कोतवाली क्षेत्र के प्रधानपुर गांव निवासी अमित खरवार पुत्र विनोद खरवार कोटवारी बैंक से साइकिल लेकर भाग रहा था। तभी ग्रामीणों ने उसका पीछा कर टीकादेवरी विद्युत सबस्टेशन के समीप उसे पकड़ लिया। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इसी क्रम में पुलिस ने संवरा रामनगर निवासी दुकानदार जयप्रकाश पुत्र वशिष्ठ के यहां से चार साइकिल बरामद कर जयप्रकाश को भी हिरासत में लेकर मामले की छानबीन में जुट गई। विदीत हो की कोटवारी बैंक एवं कॉलोनी से अबतक कुल 18 साइकिले गायब की जा चुकी है।
0 Comments