दुबहर(बलिया)-लोकतंत्र में प्रधान जनता के सच्चे सेवक हैं क्योंकि प्रत्येक प्रतिनिधियों में ग्राम प्रधान ही एक ऐसा जनप्रतिनिधि है जो जनता के बीच 24 घंटे उपलब्ध रहता है। उक्त बातें प्रधान संघ के मंडल अध्यक्ष विमल पाठक ने दुबहर ब्लॉक मुख्यालय पर पत्रकारों से बातचीत में कहीं।
उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर के प्रतिनिधियों को अगर बेवजह जिले के नौकरशाह परेशान करेंगे तो प्रधान संघ चुप नहीं बैठेगा। प्रधान जनता का चुनाव हुआ प्रतिनिधि है जो गांव की विकास एवम भलाई के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहता है। उन्होंने उपस्थित सभी ग्राम प्रधानों से पूरी लगन एवं निष्ठा के साथ गांव को आदर्श गांव बनाने की दिशा में मेहनत करने की अपील की।
इस मौके पर जनाडी के ग्राम प्रधान घनस्याम पांडे उदयपुरा के ग्राम प्रधान शमीम अंसारी मोहन छपरा के प्रधान प्रतिनिधि गुड्डू पांडे दुबहर के प्रधान प्रतिनिधि बिट्टू मिश्रा, ब्यासी के प्रधान प्रतिनिधि पिंटू मिश्रा अगरोली के प्रधान मोहन जी दुबे अड़रा के प्रधान बलदेव जी गुप्ता घोड़हरा के प्रधान नफीस अख्तर जवहीं के प्रधान अखिलेश चौबे अखार के प्रधान प्रतिनिधि सुनील सिंह सहित अनेकों ग्राम प्रधान उपस्थित थे।
0 Comments