Ticker

6/recent/ticker-posts

नवागत डी एम् मिले फौजी के परिजनों से दिया मदद का भरोसा


बलिया: सदर तहसील के नरही थाना अंतर्गत ग्राम अंजोरपुर निवासी आर्मी के सप्लाई कोर में पुणे में तैनात रहे  स्व0जयप्रकाश  यादव की मृत्यु पर जिलाधिकारी भवानी सिंह  खरागौत ने गहरा शोक व्यक्त किया है। जिलाधिकारी श्री भवानी सिंह खगारौत आज स्व 0जयप्रकाश के गांव अंजोरपुर गए व शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की ।उन्होंने परिवार के लोगों को इस दुःख की घड़ी में ढांढ़स बंधाया और कहा कि जिला प्रशासन उनके साथ है ।उनकी हर संभव मदद की जाएगी। उन्होंने स्वर्गीय जय प्रकाश के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उन्होंने परिवार के लोगों से जयप्रकाश के दादा ,पिता  व भाई से उनकी पारिवारिक आमदनी और जरिया आदि के बारे में जानकारी ली तथा उनकी जमीन, जायदाद  आदि के बारे में भी जानकारी हासिल किया ।।तथा कहा कि इनके दादा व दादी को वृद्धावस्था पेंशन का फार्म भरवा लिया जाए ।जयप्रकाश की बहन की शादी के लिए भी जिलाधिकारी ने नियमानुसार मदद करने का आश्वासन दिया ।तथा कहा कि परिवार की नियमानुसार हर संभव मदद की जाएगी। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर व अपर तहसीलदार  तथा ग्रामीण लोग उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments