Ticker

6/recent/ticker-posts

दो धर्मगुरुओं की मुलाक़ात ने पेश की मानवता की मिसाल






सिकन्दपुर (बलिया) स्थानीय दरगाह शाहवली कादरी के मुतवल्ली डॉ० सैयद मिन्हाजुद्दीन अजमली व श्री वनखंडी नाथ मठ सेवा समिति के अध्यक्ष स्वामी ईश्वर दास ब्रह्मचारी मोनी बाबा से मुलाक़ात यहाँ के धार्मिक व सामाजिक क्षेत्र मे चर्चा का विषय बना हुआ है।

डॉ० मिन्हाजुद्दीन मौनी बाबा के आमंत्रण पर उनके स्थानिय शिव शक्ति सत्संगाश्रम में मुलाकात करने गये थे,मुलाक़ात के दौरान दोनो के बीच आपसी सौहार्द भाईचारा और बिना भेदभाव दुखी इंसानियत की सेवा और मानवता जैसे गंभीर विषयों पर विस्तार से चर्चा की।

इस मौके पर मौनी बाबा ने डॉक्टर सैयद मिन्हाजुद्दीन अजमली का भावपूर्ण सत्कार किया,साथ ही दोनो मे समाज मे प्रेम सौहार्द वातावरण के सृजन हेतू उपायों के बारे मे चर्चा हुई,साथ ही समाज मे भेद पैदा करने वालो की निन्दा किया।

इस दौरान दोनो ने एक दुसरे के कार्यो की सराहना करते हुए डॉ० मिन्हाजुद्दीन ने मौनी बाबा को अपनी दरगाह पर पधारने का निमंत्रण भी दिया,नगर तथा क्षेत्र मे शान्ति व सदभाव को प्रगाढ़ करने की राह मे इन दोनों महापुरूषों की मुलाक़ात को यादगार माना जा रहा है।

           रिपोर्ट-ज्ञान प्रकाश

Post a Comment

0 Comments