स्थानीय नगर के वार्ड नं 5 मे शनिवार की रात साढे आठ बजे छज्जा (रेलिंग ) गिरने से दो युवक घायल हो गये। गंभीर चोट लगने के कारण प्राथमिक उपचार के पश्चात उन्हे तत्काल बलिया के लिए रेफर कर दिया गया ।
सुभाष रजक का छोटी मस्जिद के पास वार्ड नं 5 मे एक मंजिला छत है। शनिवार की रात सुभाष का लड़का लालबाबू 30 वर्ष रेलिंग पर खड़ा हो नीचे देख रहा था । इसी बीच अचानक रेलिंग गिरने से नीचे खड़े रूपेश पुञ सुनील रजक 16 वर्ष सहित दोनो गंभीर रूप से घायल हो गए ।आसपास के लोगो ने दोनो को सी एच सी रेवती पर भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के पश्चात गंभीर चोट के चलते उन्हे बलिया के लिए रेफर कर दिया गया। जहा उनका ईलाज चल रहा है । उसी घर मे सुभाष रजक के छोटे भाई जीतेन्द्र रजक की 12 मार्च को बारात जानी है। संयोग रहा कि घटना के वक्त परिवार की महिलाऐ व बच्चे घर के अंदर थे। नही तो बहुत बड़ी घटना की अंदेशा हो सकती थी।
0 Comments