Ticker

6/recent/ticker-posts

मानक को ताक पर रखकर हो रहा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क का निर्माण



बैरिया (बलिया): प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनने वाली बैजनाथ छपरा-अधिसिझुआ मार्ग के निर्माण में कार्यदायी संस्थान द्वारा मानक को ताक पर रखकर निर्माण कार्य कराने से आक्रोशित ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान अपेक्षित करते हुए इस पर तत्काल कार्रवाई की गुहार लगाई है।
बता दें कि पैकेज संख्या 107 के तहत छह किमी लंबी सड़क का निर्माण लगभग चार करोड़ रुपये की लागत से बनाई जा रही है। जिसमें मिट्टी कार्य हो रहा है। सड़क की पटरियों को काटकर ही सड़क भरी जा रही है, जो अगली बरसात में बारिस होने पर बह जाएगी। ग्रामीणों का कहना है कि अलग से मिट्टी काटकर कई बार भरने के लिए कई बार यहां काम करने वाले लोगों से कहा गया किंतु वह मानने को तैयार नहीं हैं।
इस संबंध में ग्रामीण अभियंत्रण सेवा के अधिशासी अभियंता जो इस सड़क का निर्माण करा रही है, उनसे भी इस पर ध्यान देने का आग्रह किया गया किंतु वह सुनने को तैयार नहीं हैं। ग्रामीणों ने चेताया है कि अगर मानक के अनुकूल इस सड़क का निर्माण कार्य नहीं कराया गया तो मजबूरन सड़क का कार्य रोकना पड़ेगा।

Post a Comment

0 Comments