Ticker

6/recent/ticker-posts

शिविर में 454 पशुओं का इलाज, बड़ी उपलब्धि



रिगवन में लगा पं. दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर
*बलिया।* मनियर ब्लाक के ग्राम रिगवन में पं. दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर/मेले का आयोजन किया गया। उद्घाटन मनियर के चेयरमैन भीम गुप्ता ने फीता काटकर मेले का शुभारम्भ किया।

पशु पालन विभाग के मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा.जीसी द्विवेदी ने पशु धन बीमा और पशु पालकों की आय दुगुनी होने के बारे में पशु पालकों को अवगत कराया। उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा.ज्ञानप्रकाश ने पीपीआर बीमारी के बारे में अवगत कराया और उसमें बचाव के टीकाकरण की उपयोगिता के बारे में अवगत कराया। डा.संजय श्रीवास्तव ने कृमिनाशक दवाओं के बारे में विस्तृत सरिणी पशु पालकों को दी। 

पशु मेले के नोडल आफिसर डा.आईए सिद्दीकी ने खुरपका, मुहपका रोगों के बारे मे पशुपालकों को बताया एवं उसके बचाव के लिए टीकाकरण की उपयोगिता के बारे में बताया। विशेषज्ञ टीम ने 454 पशुओं का शिविर में इलाज निःशुल्क किया और दवाएं मुफ्त बांटी गई।

 विशेषज्ञ टीम में डा.अजय सिंह, डा. वेदप्रकाश, डा. सत्यप्रकाश, डा. मनोज राव आदि ने भाग लिया। पशु पालन विभाग की टीम अजीत सिंह, राजू, प्रेमशंकर सिंह, ओमप्रकाश उपाध्याय, राजीव कुमार, दिनेश सिंह, टुनटुन, बलिराम यादव आदि ने सहयोग किया। पशु चिकित्सालय मनियर के पशु चिकित्साधिकारी डा. जीसी द्विवेदी ने अतिथियों, विशेषज्ञों एवं पशु पालकों को धन्यवाद ज्ञापन दिया। 

Post a Comment

0 Comments