हल्दी /(बलिया)-।थाना क्षेत्र के स्थानीय चट्टी पर स्थित ज्वैलरी की दुकान में शुक्रवार की रात चोरों ने गैस कट्टर से काटकर 100 ग्राम सोना व पांच किलो चांदी का चोरी की है।इसकी जानकारी दुकानदार को शनिवार की सुबह करीब 11 बजे हुई।जब वह बलिया से आकर दुकान खोलने लगा तो लाकर टुटा देख दंग रह गया।इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी।सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी बैरिया,थानाध्यक्ष हल्दी व फोरेंसिक जांच टीम मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई है।
हल्दी गांव निवासी अर्जुन प्रसाद की स्थानीय चट्टी पर कनक ज्वैलर्स के नाम से दुकान है।अर्जुन शहर कोतवाली क्षेत्र के जापलिनगंज में अपनी मकान बनाकर रहते है और वहीं से रोज हल्दी स्थित दुकान पर आना-जाना रहता है।हल्दी स्थित स्वर्णकारो की शुक्रवार को सप्ताहिक छुट्टी के कारण गुरुवार की शाम अर्जुन अपनी दुकान बंद कर घर चले गये थे।शनिवार की सुबह करीब 11 बजे हल्दी स्थित अपनी दुकान पर पहुंच कर ताला खोलने के लिए बढ़े तो शटर का लाक टुटा था।वह जैसे ही दुकान के अंदर पहुंचे तो देखा कि लाकर का दरवाजा खुला है और वही एक बड़ा गैस सिलेंडर व कट्टर पड़ा है।यह देख स्वर्णकार दंग रह गया।उसने आसपास के दुकानदारों के साथ ही पुलिस को भी सूचना दिया।सूचना पाकर थानाध्यक्ष हल्दी परमानंद द्विवेदी हमराहियों के साथ मौके साथ मौके पर पहुंच गए।यह जानकारी होने के बाद क्षेत्राधिकारी बैरिया उमेश चंद व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दिया है।अर्जुन ने थानाध्यक्ष को दिये तहरीर में कहा है कि लगभग 100 ग्राम सोना व पांच किलो चांदी चोरी हुआ है।
इनसेट...
संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग रिहायशी झोपड़ी खाक
हल्दी।थाना क्षेत्र के नन्दपुर गांव निवासी रामनाथ ततवा के रिहायशी घर में शुक्रवार की देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई।आग की शोर सुनकर आसपास के काफी लोग इकट्ठा हो गए,और आग बुझाने का अथक प्रयास करने लगे।जब तक लोग आग पर काबू पाते तब तक आग ने बिकराल रुप धारण कर लिया।और रामनाथ के अलावा तेजबहादुर तत्वा का रिहायशी झोपड़ी भी जल गई।तेजबहादुर फुचका बेचकर अपने परिवार का भरणपोषण करता है।लेकिन आग ने उसकी पूरा गृहस्थी उजाड़ दिया।घर में रखे अनाज, कपड़े,गहने व नगदी सहित सबकुछ जलकर नष्ट हो गया।आसपास के लोगों के काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका।आग लगने के कारणों को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है।इलाकाई पुलिस भी मौके पर पहुंची थी।
0 Comments