Ticker

6/recent/ticker-posts

यह जीत बढ़ते जनाक्रोश की जीत है पूर्व कैबिनेट मंत्री मो0.रिजवी





सिकंदरपुर (बलिया) पूर्व कैबिनेट मंत्री  मोहम्मद जियाउद्दीन  रिजवी ने उपचुनाव मे समाजवादी पार्टी की  शानदार जीत  पर प्रदेश के सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को तहे दिल से शुक्रिया अदा किया।
इस अवसर पर मंत्री मोहम्मद रिजवी ने कहा कि यह जीत भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ बढ़ते जनाक्रोश की जीत है उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने हर जगह पर वादाखिलाफी किया। 

युवाओं से किए गए वादे,किसानों से किए गए वादे,गरीबों से किए गए वादे सिर्फ जुमलेबाजी बनकर रह गए जमीनी स्तर पर कोई भी कार्य नहीं हुआ,भारतीय जनता पार्टी अपने वादे पर खरी नहीं उतरी और वह सांप्रदायिकता की आड़ में शासन चलाकर अपने आप को स्थापित करना चाहती है,देश के विकास से अभी तक इनका कुछ लेना-देना नहीं रहा है जीएसटी और नोटबंदी से तमाम व्यापारी व आमजन प्रभावित हुए।

जनता इंतजार कर रही थी कि शायद हमें वह 15 लाख रुपए मिल जाए पर भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में चार बार बजट आकर चला गया पर आम जनता को कहीं भी किसी भी तरह की कोई राहत नहीं मिली।

जनता ने इस बार इनके खिलाफ मुहर लगाकर साबित कर दिया कि इस सरकार के झूठे वादे कब तक चलेंगे,बसपा से समर्थन के बारे पर पूछे जाने पर  मंत्री मोहम्मद रिजवी  ने  कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुख्य रूप से कहा है कि हम समान विचारधारा वाले लोग सांप्रदायिकता फैलाने वाले लोगों के खिलाफ बड़ा दिल करके हर छोटे दलो के साथ गले से गले मिलकर खड़े रहना चाहते हैं पर इस गठबंधन से भारतीय जनता पार्टी पूर्ण रुप से बौखला गई है।

Post a Comment

0 Comments