बलिया,02फरवरी।समाजवादी पार्टी सिकंदरपुर ईकाई द्वारा क्षेत्रीय विधायक मो०जियाउद्दीन रिजवी के नेतृत्व में प्रति दिन PDA जागरूकता चौपाल लगाया जा रहा है। मासूमपुर से शुरू हुआ PDA चौपाल क्षेत्र के पहराजपुर, बनकटा,भूराडीह में चौपाल लगाया जा चुका हैं। इसी क्रम शनिवार को जिगिरिसन्द में PDA जागरूकता चौपाल लगाया।जिसमें मुख्य अतिथि विधायक मो०जियाउद्दीन रिजवी ने कहा कि भाजपा सरकार PDA का हक लूट रही है।भाजपा सरकार ने आरक्षण में बड़ा घोटाला किया है।
कहा कि महाकुंभ में हुई भगदड़ में मृत श्रद्धालुओं को मै श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। साथ ही घायलों को अति शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।सरकार से मेरी मांग है कि मृतक श्रद्धालुओं की सूची जारी कर घायल लोगो को उच्चकोटि की चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराए।मांग किया कि मृतक श्रद्धालुओं के परिजनों को एक करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाए। साथ ही भगदड़ में खोए श्रद्धालुओं की सूची जारी की जाय।
अन्त में चौपाल में महाकुंभ में हुए भगदड़ में मृत श्रद्धालुओं को दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
चौपाल में रामजी यादव,हृदय यादव,बुचन यादव,नागेन्द्र चौहान,राजेंद्र चौहान,राजा राम चौहान,आशीष सोनी,नागेन्द्र सिंह,विक्रम प्रताप वर्मा, छोटक चौधरी आदि ने भी सम्बोधित किया।
चौपाल की अध्यक्षता दयानंद वर्मा एवं संचालन नंदू चौहान ने किया।
0 Comments