इसके बाद द्वाबा एकादश के कप्तान ने टास जीतकर कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लेकर टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 05 विकेट के नुकसान पर 198 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पिछा करते हुए जनाडी एकादश की टीम ने निर्धारित ओवर में 153 रन बनाकर आल आउट हो गई। इस प्रकार द्वाबा एकादश की टीम 45 रन से विजयी रही। विजयी टीम को अतिथियों द्वारा ट्राफी व 12 हजार रुपया नगद तथा उपविजेता टीम को ट्राफी तथा 7 हजार रुपए नगद दिया गया।मैन ऑफ द मैच मनोज यादव को घड़ी तथा मैन ऑफ द सिरिज रहे आदित्य को इनाम में साइकिल समाजसेवी सुभाष मिश्र तथा उपनिरीक्षक रवि वर्मा द्वारा दिया गया। एम्पायर की भूमिका में विशाल सिंह व मंटू खरवार जबकि स्कोरर अंशु सिंह तथा उद्घोषक अजय पटेल व पिंटू रहे।
इस मौके पर सुनील पांडेय अधिवक्ता,सुभाष मिश्र,शैलेन्द्र कुमार,बबलू,मुकेश,बृजेश,रणजीत,राजू यादव,अनिल सिंह,आयोजन कर्ता पिंटू मिश्रा ने सबके प्रति आभार प्रकट किया।
0 Comments