सिकन्दरपुर, बलिया,06जनवरी। शनिवार को सिकंदरपुर गोला बाजार से चोरी हुई बाइक रविवार की देर शाम को खेजुरी थाना क्षेत्र के बड्सरी काली मंदिर के पास से बरामद की गई, वही खेजुरी पुलिस ने सोमवार गाड़ी के मलिक को बुलाकर गाड़ी उसके हवाले कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के सिसोटार गांव निवासी श्री भगवान पाल शनिवार की शाम को सिकंदरपुर सब्जी खरीदने के लिए आए हुए थे, इस दौरान उन्होंने गोला बाजार में अपनी बाइक को खड़ी कर दी, और अंदर सब्जी खरीदने चले गए थोड़ी देर बाद जब वह सब्जी खरीद कर आए तो उनकी गाड़ी वहां पर मौजूद नहीं थी, काफी खोज बिन करने के बाद जब कुछ पता नहीं चल सका तो रविवार को उन्होंने सिकंदरपुर थाने पर इसकी सूचना दी, वहीं देर शाम को श्री भगवान पाल को खेजुरी थाने से फोन आया कि ग्रामीणों से सूचना मिला है कि आपकी गाड़ी बड़सरी काली मंदिर के पास लावारिस खड़ी है, सुबह आकर अपनी गाड़ी ले जाइएगा, वहीं सोमवार को खेजूरी थाने पर पहुंचे श्रीभगवान पाल को पुलिस ने गाड़ी सुपुर्द कर दिया। गाड़ी मिलने के बाद श्री भगवान पाल ने बहुत ही खुशी जाहिर की,श्री भगवान पाल ने बताया कि गाड़ी का लाक चोरों द्वारा तोड़ दिया गया था।
0 Comments